लेखनी प्रतियोगिता -12-Feb-2022
तेरा गले लगना
तेरा गले लग कर शर्मा जाना
याद आ जाता है।
गले लग कर सिमट जाना याद आ जाता है।
तू हंसती थी मेरे सीने से
लगकर,वो सीने में चेहरा छिपाना
याद आ जाता है।
तू चाहती थी हम अलग ना हो।
लेकिन फिर तेरा दूर हो जाना
याद आ जाता है।
याद रहती है हर चीज
के तुझ संग बिताया वो हर पल
याद आ जाता है।
तू कहती थी तुझे मुझसे प्यार बहुत है
वो पता नहीं सच था याा झूठ था
जो भी था याद आ जाता है।
हो सके तो लौट आ
तेरे लौट आने का ख्याल ख्याल ही रहेगा
पर याद आ जाता है
Shrishti pandey
14-Feb-2022 09:17 AM
Nice
Reply
Abhinav ji
13-Feb-2022 02:05 PM
Nice
Reply
Punam verma
13-Feb-2022 08:51 AM
Nice
Reply